After a consecutive series win, the focus now shifts to the ODI series, when Virat Kohli’s World No.2 India take on Eoin Morgan’s World No.1 England in the three-match series in Pune, beginning March 23. While Kohli and Co would like to continue their winning streak in the series, Eoin Morgan-led Three Lions would want to return to winning ways as their ICC Rankings will be at stake.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज का भी समापन हो गया है। अब दोनों देशों को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में दो-दो हाथ करना है। कल यानी मंगलवार 23 मार्च से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और कौन-कौन से नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके बारे में जान लीजिए।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने वनडे सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है।
#IndvsEng #1stODI #PlayingXI